पश्चिम सिंहभूम, 14 जुलाई ।  सदर थाना क्षेत्र स्थित न्यू कॉलोनी नीमडीह में रविवार देर रात गोलीकांड में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अज्ञात अपराधियों ने सुमीत यादव( 35) को घर से बाहर बुलाकर सिर में गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल सुमीत को पहले चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जमशेदपुर टीएमएच रेफर कर दिया। लेकिन जमशेदपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोग सुमीत यादव के घर पहुंचे और किसी बहाने से उसे बाहर बुलाया। जैसे ही वह घर से बाहर आया, घात लगाए अपराधियों ने बेहद करीब से उसके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही सुमीत जमीन पर गिर पड़ा और इलाके में हड़कंप मच गया।

गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग और परिजन तुरंत बाहर निकले और गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) बहामन टूटी, थाना प्रभारी तरुण कुमार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है।

पुलिस को प्राथमिक जांच में हत्या के पीछे आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी की आशंका लग रही है, हालांकि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। सुमित यादव बैंक में रिकवरी एजेंट और जमीन का काम करता था।