![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2024/09/हाथी-के-हमले-से-युवक-की-मौत.jpg)
अलीपुरद्वार, 04 सितंबर । जिले के मदारीहाट में जंगली हाथी के हमले में एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम किशोर उरांव है। वह मदारीहाट के धुमसीपाड़ा चाय बागान का रहने वाला था।
सूत्रों के अनुसार, किशोर मुजनाई चाय बागान के अंदर काम के सिलसिले में गया था। वहां से लौटते समय हाथी ने उस पर हमला कर दिया। जिससे किशोर की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर मदारीहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार अस्पताल भेज दिया।