सिलीगुड़ी, 26 फरवरी । माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम लालू है। वह मालदा का निवासी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात युवक मालदा से सिलीगुड़ी के शिमुलतल्ला इलाके में ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने पहुंचा था। जिसकी सूचना माटीगाड़ा थाना की पुलिस को मिल गई। जिसके बाद अभियान चलाकर पुलिस टीम ने युवक को पकड़ लिया।

युवक के पास से पुलिस को 2002 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।