लखनऊ, 09 अप्रैल । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों का दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। उप्र शासन की ओर से बुधवार को इसकी घोषणा की गयी है। इससे उप्र के लगभग 16 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। यह घोषणा एक जनवरी से लागू मानी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर कर्मचारियों को बधाई दी है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों का 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे राज्य कर्मचारियों को 53 प्रतिशत प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ता को 1 जनवरी 2025 से बढ़ाकर 55 प्रतिशत मिलेगा। सरकार के इस निर्णय से लगभग 16 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी है।बढ़े हुई महंगाई भत्ता का भुगतान अप्रैल माह के वेतन साथ किया जाएगा। इससे सरकार पर हर माह 107 करोड़ का व्यय भार आएगा। मई माह में वेतन के साथ पूरे एरियर का भी भुगतान किया जाएगा।