कोलकाता, 25 दिसंबर। ग्लोबल अकादमी और प्रज्ञा फाउंडेशन की ओर से विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ध्यान और माइंडफुलनेस के विशेषज्ञ डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल द्वारा प्रेरणादायक ध्यान सत्र का आयोजन किया गया।
इस सत्र में डॉ. अग्रवाल ने प्रतिभागियों को शांति और रूपांतरणकारी ध्यान तकनीकों से अवगत कराया। डॉ. अग्रवाल ने तनाव मुक्ति और आंतरिक शांति पर जोर दिया। इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि ध्यान व्यक्तिगत विकास के साथ साथ विश्व शांति और समरसता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस अवसर पर योग शिक्षक सनातन महाकुंड ने योग और ध्यान की कुछ तकनीकों का प्रदर्शन भी किया।
इस कार्यक्रम में अलग अलग पृष्ठभूमि से आए लोग उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी उपस्थिति और उत्साह से इस आयोजन को विशेष बना दिया। उल्लेखनीय अतिथियों में डॉ. साहिदुल इस्लाम, मोहम्मद फतह आलम, गीता सिन्हा, डॉ. नमिता चक्रवर्ती, मधुमिता गांगुली, डॉ. पी.के. प्रमाणिक, सरिता जैसवाल और अन्य कई लोग शामिल थे।