देवरिया, 28 मई । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने कहा कि पार्टी की विचारधारा से संबंधित जिन परिवारों के लोग बाहर रहते हैं, उन्हें आग्रह करके चुनाव के दिन मतदान करने के लिए बुलाएं। दूसरा अपने परिवार के साथ सभी सदस्यों को साथ में लेकर सुबह पहले मतदान करें फिर जलपान करें, तीसरा प्रत्येक कार्यकर्ता अपने परिवार के साथ-साथ तीन परिवारों का वोट डलवाना सुनिश्चित करे।
राष्ट्रीय महामंत्री संगठन संतोष ने मंगलवार को देवरिया में लोकसभा प्रभारी, संयोजक, विधानसभा प्रभारी, संयोजक, लोकसभा के विस्तारक व जनप्रतिनिधियों तथा पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि अब आपके पास बहुत कम समय बचा है। आगामी दो दिनों में हर घर तक पर्ची पहुंच जाय, इसकी योजना बना लें। पर्ची वितरण के साथ ही अवश्य मतदान और भाजपा के लिए मतदान का आग्रह प्रत्येक घर में करना है। उन्होंने कहा कि बूथ प्रबंधन का आधार बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख है। इस समय पन्ना प्रमुखों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। मतदान के दिन पन्ना प्रमुख अपने-अपने मतदाताओं के मतदान की चिंता करें। मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर भी सजग रहना है। चुनाव का़े बडे़ अन्तर से जीतने के लिए हमें मतदान पूर्ण होने तक परिश्रम के साथ कार्य करना है और मतदान सम्पन्न होने तक बूथ पर डटे रहना है।
जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि हर बूथ पर शत प्रतिशत मतदान हो इस बात का भी ध्यान रखें कार्यकर्ता ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके जिससे हमारी जीत का अंतर 4 लाख से ऊपर हो सके। बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने किया। बैठक को किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने भी संबोधित किया।
बैठक से पूर्व 29 मई को चीनी मिल मैदान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रस्तावित रैली के पूर्व, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में शहर के सुभाष चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी जयप्रकाश शाही, संयोजक सीपी सिंह, जिला प्रभारी संतराज यादव समेत कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।