test पीएम की मां को गाली देने के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश – OnkarSamachar

पूर्वी सिंहभूम, 4 सितंबर। बिहार में राजद और कांग्रेस की सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दिए जाने के मामले को लेकर झारखंड में भी आक्रोश फैल गया है। जमशेदपुर की महिलाओं ने सोमवार को सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

सैकड़ों की संख्या में महिलाएं हाथों में प्रधानमंत्री और उनकी मां की तस्वीरें लेकर सड़क पर उतरीं और नारेबाजी की। महिलाओं ने कहा कि मां का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि राजनीतिक दल अगर जनता का विश्वास जीतना चाहते हैं तो उन्हें अच्छे काम करने चाहिए, न कि महिलाओं और मातृत्व का अपमान कर राजनीति करनी चाहिए।

महिलाओं ने कहा, “एक तरफ मां की पूजा की जाती है और दूसरी तरफ मां को गाली दी जाती है। यह कैसी राजनीति है? अब देश की महिलाएं इसका डटकर विरोध करेंगी।”

प्रदर्शनकारियों ने राजद और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओं से माफी मांगने की मांग की और कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की बयानबाज़ी जारी रही तो महिलाएं और बड़े पैमाने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगी।