अमृतसर, 5 अक्टूबर। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को लेकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से श्रीनगर से अमृतसर तक महिला मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।
इस रैली में 25 मोटरसाइकिल और 50 सवार हैं। रैली नौ अक्टूबर को अमृतसर पहुंचेगी और उसी दिन शाम चार बजे वाघा बॉर्डर अटारी पर अपना बैंड प्रदर्शन करेगी।
जिला उपायुक्त अमित तलवार ने गुरुवार को बताया कि इस बैंड ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित परेड में भाग लिया था। रैली अगले दिन 10 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे सरूप रानी कॉलेज फॉर वुमेन में और उसी दिन शाम चार बजे जलियांवाला बाग में अपने बैंड का प्रदर्शन करेगी। रैली का ठहराव आईटीबीपी शिविर अमृतसर में किया जाएगा। ग्यारह अक्टूबर को आई.टी.बी.पी शिविर से सुबह आठ बजे उपायुक्त हरी झंडी दिखाकर रैली को जालंधर के लिए रवाना करेंगे।