खटकड़ कलां/ नवांशहर, 13 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता

दिवस के रूप में मनाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा श्रीनगर के लाल चौक से रवाना की गई मोटरसाइकिल रैली के शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से जोरदार स्वागत किया गया।

इससे पहले नवां शहर के जिला उपायुक्त नवजोत पाल सिंह रंधावा, डीआईजी (ग्रुप सेंटर जालंधर) गुरशक्ति सिंह सोढ़ी, एसएसपी डॉ अखिल चौधरी, कमांडेंट जीसी जालंधर जतिंदर सिंह और डिप्टी कमांडेंट तारा यादव ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

जिला उपायुक्त नज्वोत पाल सिंह रंधावा ने कहा कि मोटरसाइकिल रैली के यहां पहुंचने पर सीआरपीएफ की महिला राइडर्स का जिला प्रशासन द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि इस मोटरसाइकिल रैली का उद्देश्य भारत के नागरिकों के बीच राष्ट्रीय एकता है। सद्भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि इस मोटरसाइकिल रैली के स्वागत के लिए जगह-जगह जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।

डीआईजी (ग्रुप सेंटर जालंधर) गुरशक्ति सिंह सोढ़ी ने बताया कि सीआरपीएफ ने तीन टीमें बनाकर अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल रैली रवाना की है। उन्होंने कहा कि एक टीम श्रीनगर से, दूसरी शिलांग से और तीसरी कन्याकुमारी से भेजी गई है। उन्होंने कहा कि पांच अक्टूबर को श्रीनगर के लाल चौक से शुरू हुई मोटरसाइकिल रैली पंजाब के विभिन्न जिलों से होते हुए शहीद भगत सिंह नगर पहुंची है। इस रैली में 75 सवारियां हैं और यह रैली पंजाब के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए 31 अक्टूबर 2023 को एकता नगर गुजरात में समाप्त होगी, जो महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करेगी और देश में एकता का संदेश देगी। उन्होंने कहा कि यह रैली जिन भी हिस्सों से गुजर रही है, वे उन इलाकों में आने वाले स्कूल, कॉलेजों और आम लोगों से बातचीत कर उन्हें जागरूक कर रहे हैं।