पूर्वी सिंहभूम, 10 मई । सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक 23 वर्षीय महिला की संदिग्ध स्थिति में शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतका की पहचान भारती कुमार के रूप में हुई है, जो कथित रूप से फंदे से लटकी हुई पाई गई। हालांकि, मामले में हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।

घटना सिदगोड़ा के एल फोर-9 क्वार्टर की है, जहां भारती कुमार ने कथित रूप से दुपट्टे से लटककर खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। भारती की दो शादियां हुई थीं। वर्ष 2015 में उसने पहली शादी अमित से प्रेम विवाह के रूप में की थी। वह डिमना क्षेत्र में रहता है, लेकिन बीते तीन वर्षों से वह डेविड नामक युवक के साथ रह रही थी।

पहले पति अमित के अनुसार, गुरुवार को डेविड, उसकी मां और भाई चाईबासा गांव गए हुए थे। इसी बीच भारती अचानक बिना बताए सिदगोड़ा लौट आई और देर रात यह घटना हो गई। घटना के वक्त वह घर में अकेली थी और दरवाजा खुला हुआ था।

घटना की जानकारी तब हुई जब डेविड का एक दोस्त उसके घर पहुंचा और देखा कि भारती फंदे से लटकी हुई है, लेकिन उस समय उसकी सांसें चल रही थीं। आनन-फानन में उसे मर्सी अस्पताल, बारीडीह ले जाया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर उसे एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया। एमजीएम में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका गोलमुरी स्थित एक पेट्रोल पंप में काम करती थी। इस घटना के बाद उसका पहला पति अमित सामने आया और उसने गंभीर आरोप लगाए हैं। अमित का दावा है कि भारती की गला दबाकर हत्या की गई और फिर उसे फांसी पर लटका दिया गया ताकि आत्महत्या का रूप दिया जा सके।

फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सिदगोड़ा थाना पुलिस ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। सिदगोड़ा थाना गुलापम रब्बानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।