
कोलकाता, 03 नवम्बर । दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके में सोमवार सुबह टहलने निकली एक पचास वर्षीय महिला पर गोली चलाने वाले आरोपित को पुलिस ने कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान बाबलू घोष के रूप में हुई है, जो स्थानीय बाजार में चिकन कारोबार से जुड़ा हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे हुई। महिला अपने घर के पास सैर पर थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उस पर गोली चलाई और मौके से फरार हो गए। गोली महिला की पीठ में लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत एम.आर. बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें एसएसकेएम अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जांच के दौरान पीड़िता ने बाबलू घोष का नाम लिया, जिसके बाद पुलिस ने अलीपुर इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि वह शहर छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था। घटना के ठीक तीन घंटे बाद ही गिरफ्तारी हो गई।
पुलिस के अनुसार, बाबलू की पत्नी की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है और उसके पीड़िता के साथ कथित अवैध संबंध थे। उसने इस रिश्ते को जारी रखने का दबाव बनाया, लेकिन महिला के इनकार करने पर उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
फिलहाल पुलिस बाबलू के सहयोगी की तलाश में जुटी है और मामले की आगे की जांच जारी है।







