
पश्चिम सिंहभूम, 19 अगस्त । जिले के गुवा थाना क्षेत्र के सेवा नगर निवासी गौतम करुवा उर्फ अभय करुवा को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपित पर शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण करने का आरोप है।
गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र की ही एक युवती ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में युवती ने कहा है कि सेवा नगर का रहने वाला गौतम करुवा उर्फ अभय करुवा, जो पहले से शादीशुदा है, ने उसे शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया। बाद में जब युवती को पता चला कि युवक पहले से विवाहित है तो उसने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गुवा थाना कांड संख्या 39/25, l 2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की। इसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी गौतम करुवा उर्फ अभय करुवा को गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज दिया।