पूर्वी सिंहभूम, 25 अक्टूबर । सोनारी-कदमा लिंक रोड पर शनिवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई। जब एक पुलिस वाहन(कार) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टहल रहे लोगों और खड़ी गाड़ियों से जा टकराया। हादसे में एक महिला घायल हो गई, जबकि कई वाहनों को नुकसान पहुंचा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोजाना की तरह लोग फुटपाथ पर टहल रहे थे तभी तेज रफ्तार में आ रही पुलिस की कार अचानक संतुलन खो बैठी और फुटपाथ पर चढ़ गई। इस दौरान स्थानीय संगीता कुमारी और उनके पति गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने सड़क पर हंगामा करते हुए वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही कदमा थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
घायल संगीता कुमारी ने बताया कि सुबह के समय इस मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग टहलने और योग करने आते हैं। वह भी आई थी,इस बीच तेज रफ्तार वाहन आकर टक्कर मार दी। वहीं अन्य लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों के मालिकों ने भी नुकसान की भरपाई की मांग की है।
