कोडरमा, 9 जून । जयनगर थाना क्षेत्र हीरोडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम महेशमराय में रविवार की रात सर्पदंश से एक 42 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान प्रकाश यादव की पत्नी लटनी देवी के रूप में हुई।

जानकारी अनुसार लटनी देवी रात में अपने घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी  थी। इसी दौरान एक विषैले सांप ने उन्हें डस लिया। सांप काटते ही वह चिल्लाने लगी और अपने परिजनों को बताया ।  परिजनों ने आनन-फानन में अपने निजी वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

सर्पदंश से उनके शरीर में जहर फैल चुका था। इलाज के दौरान चिकित्सक ने कुछ देर पश्चात उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के पश्चात परिजन ने सदर अस्पताल से लटनी देवी का शव उठाकर अपने घर लाया और अंतिम संस्कार कर दिया।