हजारीबाग, 20 अगस्त । हजारीबाग के रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को टोल प्लाजा और सिरसी गांव के बीच हुए  सड़क हादसे में  12 घंटे के एक नवजात और उसकी मौसी की मौके पर मौत हो गई। बच्चे के पिता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा उस वक्त हुआ, जब नवजात के पिता अपनी पत्नी की बहन और नवजात शिशु को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। इस दौरान एक अनियंत्रित वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे नवजात और उसकी मौसी की मौके पर ही मौत हो गयी।

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शवों को सड़क पर रखकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इससे रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया।

इचाक प्रखंड के अंचल अधिकारी (सीओ) रामजी प्रसाद गुप्ता और थाना प्रभारी राजदीप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत करवा कर जाम खुलवाया।

स्थानीय मुखिया नंदू कुमार ने जिला प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण ऐसे हादसे अक्सर हो रहे हैं।