
कूचबिहार, 21 मार्च । जिले के दिनहाटा थाने की पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त की है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। है गिरफ्तार आरोपितों के नाम जन्नतुल फिरहाद और रमजान हक है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिनहाटा थाने के आईसी जयदीप मोदक को गुरुवार को मादक पदार्थ की तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद दिनहाटा थाने के आईसी जयदीप मोदक के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम ने गीतालदह पुलिस शिविर प्रभारी अरुण तमांग के साथ गीतालदह नारायणगंज रोड पर देर रात अभियान चलाया। तभी उनके सामने एक संदिग्ध कार आई तो उन्हें रोककर तलाशी ली गई। कार की तलाशी लेने पर पांच छोटे प्लास्टिक कैरी बैग में 1000 पीस याबा टैबलेट बरामद हुआ। इसके तुरंत बाद कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, वाहन भी जब्त कर लिया गया।
आईसी जयदीप मोदक ने कहा, ख़ुफ़िया सूचना पर नारायणगंज रोड से एक कार से भारी मात्रा में याबा टैबलेट जब्त की गई है। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।