मेट्रो,  हुगली,  लॉकेट चटर्जी ,  metro, Hooghly,  Locket Chatterjee

हुगली, 11 अप्रैल। पूरे देश के साथ साथ हुगली लोकसभा केंद्र में भी चुनाव प्रचार जोरों पर है। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने गुरुवार को कुछ अलग अंदाज में प्रचार किया। वह सुबह-सुबह हाथ में थैला लेकर अपने समर्थकों के साथ बैंडेल बाजार में पहुंच गई। बाजार में सब्जियां खरीदने के साथ-साथ लॉकेट ने मौजूद क्रेताओं-विक्रेताओं और अन्य लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके बाद लॉकेट चटर्जी बैंडेल रेलवे स्टेशन पर पहुंची। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों का हवाला देते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने को कहा।

लॉकेट चटर्जी ने लोकल ट्रेन के डिब्बे में भी जाकर मौजूद यात्रियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मीडिया से बातचीत के दौरान लॉकेट चटर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल में बहुत बदलाव हुए हैं। जो काम बाकी हैं भविष्य में उन्हें भी पूरा किया जाएगा।

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि वह चाहती हैं कि मेट्रो रेल हुगली तक आए क्योंकि इस जिले से बड़ी संख्या में लोग रोज कोलकाता आवागमन करते हैं। हुगली तक मेट्रो को लाने का उनका पूरा प्रयास होगा।