अखिलेश यादव बोले- 400 पार का नारा लगाने वालों को सता रहा है हार का डर

वाराणसी, 28 मई। विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए की जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि चार जून को आईएनडीआए की सरकार बनेगी। सरकार बनने पर हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे। बीस लाख युवाओं को पक्की नौकरी देंगे।

राहुल गांधी वाराणसी से आईएनडीआईए के उम्मीदवार एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के समर्थन में मोहनसराय गंगापुर में आयोजित परिवर्तन संकल्प सभा को सम्बोधित कर रहे थे। सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पान वालों पर जीएसटी लगा देते हैं। मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपये अरबपतियों के माफ कर दिए। कुछ दिनों पहले एक अमीर घर के लड़के ने पूना में करोड़ों की गाड़ी से दो लोगों की हत्या कर दी। कोर्ट ने उससे कहा कि 300 शब्दों का निबंध लिखो। बनारस में ऐसा होता तो कोर्ट क्यों नहीं कहता। ऑटो, बस, किसी स्कूटर वाले से ऐसा हो जाए तो उससे निबंध लिखने को कहा जाएगा क्या? ये है मोदी का हिंदुस्तान। राहुल गांधी ने दावा किया कि वाराणसी सीट पर अजय राय चुनाव जीत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अब हम हिंदुस्तान की गरीब जनता को लाखों-करोड़ों रुपए उनके बैंक खातों में डालने जा रहे हैं। हिंदुस्तान के गरीब परिवारों की लिस्ट तैयार होगी। हर परिवार से एक महिला का नाम चुना जाएगा। काशी से एक लाख लोगों के नाम इस लिस्ट में आएंगे। जिनकी जमीन छीनी गई है, उनके नाम भी इस लिस्ट में आएंगे। जिन पर गलत जीएसटी लगाई गई है, उन परिवारों के नाम भी इस लिस्ट में आएंगे। बेरोजगार युवाओं के परिवार के नाम भी इस लिस्ट में आएंगे। उन्होंने कहा कि पांच जुलाई को आप अपना बैंक अकाउंट सुबह देखेंगे, इंडिया की सरकार आपके खाते में 8500 रुपये खटाक से डाल देगी। हर महीने लाखों करोड़ रुपये हम आपको खटाखट देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेना का और देश के युवाओं का अपमान किया है। पहली बार उन्होंने जवानों को मजदूर बनाया। अग्निवीर योजना को इंडिया की सरकार रद्द करने जा रही है। चार जून के बाद इस योजना को हम फाड़कर कूड़ेदान में फेंकने जा रहे हैं। एक तरीके का जवान होगा, सभी को शहीद का दर्जा मिलेगा, सभी को कैंटीन मिलेगी, सभी को पेंशन मिलेगी।

जनसभा को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी संबोधित किया। अखिलेश ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो नारा लगा रहे थे 400 पार का, उन्हें हार का डर सता रहा है। इस बार देश की 140 करोड़ जनता इनको 140 सीट के लिए तरसा देगी। अब तो इनकी भाषा भी बदल गई। ये घबराए हुए लोग हैं, हम लोगों (राहुल-अखिलेश) को शहजादा बोल रहे हैं, वो सुन लें दोनों शहजादे इस बार शह देने जा रहे हैं, मात देने का काम भी करेंगे। हम लोग डबल ताकत हो गए हैं, वो डबल जीरो हो गए हैं। जो कहते थे कि हम डबल इंजन की सरकार हैं उन्होंने काशी के लोगों के साथ धोखा करने का काम किया है। डबल इंजन का यहां धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। अखिलेश ने काशी को क्योटो बनाने वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं जब भी आपके शहर में आता हूं तो सोचता हूं कि मैं काशी में आया हूं कि क्योटो में। उन्होंने कहा कि ये जो जी-20 का आयोजन हुआ था, जी-20 का मतलब है 2 गुजरात के बाकी भाजपा के जीरो।

अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे लखनऊ वाले जब योगा करते थे तो डगमगा जाते थे, काशी में हार के डर से जुबान भी डगमगाने लगा है। नारी सम्मान की बात करने वाले भूल गए कि बीएचयू में बेटियों के साथ जो हुआ था, सब भाजपा के थे। ये काशी के लोग भूल नहीं सकते। अखिलेश ने कहा कि जिन्होंने मां गंगा की कसम खाकर ये कहा था कि मां गंगा साफ हो जाएगी, लोग जानते होंगे, जो भी बजट आयो वो सब साफ हो गया। जिस गांव को गोद लिया था, उसका तो कोई नाम ही नहीं ले रहा है। उन्होंने जनसभा में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय को जिताने की अपील कर कहा कि गठबंधन को जिता दो, हम खुशियों का दिन लेकर आएंगे।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे भरोसा है कि काशी की जनता इस बार इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को अपना एक-एक मत देकर रिकॉर्ड मतों से जिताएगी। अभी तक मैं उत्तर प्रदेश में एक सीट को छोड़कर सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा कर रहा था लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि जहां भाजपा के लोग क्योटो को अपनी सीट मान रहे थे ये भी सीट वो हारने जा रहे हैं। जनसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, सुप्रिया श्रीनेत, प्रत्याशी अजय राय और आम आदमी पार्टी के नेता मौजूद रहे।