जंगली हाथी,  किसान की जान ली , Wild elephants,  took the life of a farmer

पीलीभीत 16 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए बुजुर्ग किसान पर जंगली हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। सोमवार सुबह खेत पहुंचे परिजनों को किसान का शव पड़ा मिला।

पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर आलोक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि हाथी के हमले मे मरने वाले बुजुर्ग किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पिछले दिनों नेपाल से आया हाथियों का झुण्ड ने क्षेत्र मे तबाही मचा रखी  है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग कों इसकी सूचना कई बार दी जा चुकी है मगर वह हथियों पर आज तक अंकुश नही लगा पाया है।

सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के चलतुआ गांव निवासी किसान गोपी (60) प्रतिदिन की भांति रविवार रात खाना खाने के बाद फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर बनी झोपड़ी में चले गए। रात के अंधेरे में जंगली हाथियों के झुंड ने किसान पर हमला बोल दिया। किसान की हाथियों के हमले में मौत हो गयी।

पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि खेत में निगरानी के लिए  बनाई गई झोपड़ी को जंगली हाथियों ने तहस नहस कर दिया और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। सोमवार सुबह जब बुजुर्ग गोपी घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश में खेत पर गए। पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची।