जलपाईगुड़ी, 04 फरवरी। जिले के मेटेली ब्लॉक में रविवार को एक हाथी भोजन की तलाश में आबादी वाले इलाकों में घुस आया। जिसके बाद एक किराने की दुकान पर धावा बोल दिया जिससे दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह एक हाथी ने बगल के जंगल से निकलकर मेटेली ब्लॉक के मंगलबाड़ी बस्ती इलाके में प्रवेश किया। इसके बाद हाथी ने फुरबा तमांग की किराना दुकान पर धावा बोल दिया। वहीं, नानी कांत राय के घर की टिन की बाड़ भी तोड़ दी। बाद में स्थानीय निवासियों की चीख-पुकार से हाथी वापस जंगल की ओर चला गया।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इलाके में स्ट्रीट लाइटें लगी भी हैं, लेकिन कई दिनों से खराब है। स्ट्रीट लाइटें खराब होने के कारण हाथी इलाके में प्रवेश कर रहा है। निवासियों ने स्ट्रीट लाइटों की शीघ्र मरम्मत की मांग की है।