बीरभूम, 16 मई । बीरभूम जिले के नलहाटी थाने के छोटा हजारपुर गांव में एक पत्नी के खिलाफ अपने पति को घर में बंद कर बाहर से आग लगाने की शिकायत रविवार को नलहाटी थाने में दर्ज करायी गयी है। आग से पूरा घर जलकर नष्ट हो गया। मोटरसाइकिलें और फर्नीचर जलकर राख हो गए। लेकिन पति बच गया। इस घटना में तकरीबन दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
घर के मालिक मन्नार शा ने आरोप लगाया कि शनिवार रात वह घर के अंदर सो रहा था। उसकी पत्नी रोजिना बीबी ने बाहर से दरवाजा बंद कर घर में आग लगा दी। देखते ही देखते पूरा घर काले धुएं से भर गया। आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर का एक सामान जलने लगा। इसी बीच धुआं देख स्थानीय लोग दौड़ पड़े। उन्होंने पानी से आग बुझाने की कोशिश की। बाद में अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।
दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। स्थानीय निवासियों द्वारा व्यक्ति को बचाया गया। शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी ने ही आग लगाई और भाग गई। आग लगने के बाद आरोपित रोजिना बीबी स्थानीय लोगों को नहीं दिखी। नलहाटी थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।