
पलामू, 15 मई। शादी के एक साल बाद एक युवक की ओर से खुदकुशी कर लेने के मामले में गुरूवार को पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई घटना के दो साल बाद की है। बताया जा रहा है कि पत्नी का अवैध संबंध चल रहा था, जिससे युवक परेशान था और इसी कारण उसने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी।
यह मामला पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के चक पंचायत अंतर्गत अदौरिया गांव से जुड़ा हुआ है। वर्ष 2022 में अदौरिया गांव के गुलशन कुमार भारती (25) की शादी हुई थी। शादी के एक साल बाद 28 अप्रैल 2023 को उसका शव घर से पांच सौ मीटर दूर जंगली क्षेत्र में पेड़ पर फंदे से लटका बरामद किया गया था। मामला सामने आने पर पुलिस ने इस सिलसिले में आत्महत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया था। हालांकि पिता ने बहू पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया था।
मनातू पुलिस ने पिता के आरोपों की जांच पड़ताल करते हुए उसकी बहू को मनातू हाट बाजार से गुरूवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार महिला का किसी दूसरे युवक के साथ प्रेम प्रसंग था और इसे लेकर शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था।
विवाद के कारण और प्रेम प्रसंग के मामले से आहत होकर गुलशन ने खुदकुशी कर ली थी।
पुलिस ने गुलशन की खुदकुशी
के लिए पत्नी को जिम्मेवार माना है। पत्नी ने भी पूछताछ के दौरान प्रेम प्रसंग की बात स्वीकार की है।