लातेहार, 29 अगस्त । जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर गांव में मुन्नी देवी (30) और उसके तीन वर्षीय पुत्र की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि मुन्नी देवी के पति मोहनलाल उरांव ने ही घरेलू विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। घटना के बाद आरोपित मोहनलाल उरांव फरार बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह मोहनलाल के घर का दरवाजा बंद था और काफी देर तक कोई भी घर से बाहर नहीं निकला । इस पर ग्रामीणों को कुछ संदेह हुआ। जब ग्रामीणों ने घर में जाकर देखा तो पाया कि मुन्नी देवी और उसका तीन वर्षीय पुत्र जमीन पर मृत पड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने गांव पहुंचकर मृतक महिला और बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया। पूछताछ के क्रम में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मोहनलाल और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा और मारपीट होती थी। ग्रामीणों ने संभावना व्यक्त किया कि मोहनलाल ने ही अपनी पत्नी और पुत्र की हत्या कर फरार हो गया है। इधर इस संबंध में डीएसपी भरत राम ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा होगा।