नदिया, 25 दिसंबर । नदिया जिले के शांतिपुर थाने में बुधवार को एक शख्स ने शिकायत की कि उसके लापता पत्नी और बेटे को वापस देने के लिए अज्ञात नंबर से फोनकर उनसे 50 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, शांतिपुर थाना अंतर्गत के माली पोटा इलाके में रहने वाली एक गृहिणी गत सात तारीख को अपने बेटे के साथ घर से निकली और वापस नहीं आई। पति का कहना है कि उसके बाद से उसकी पत्नी और बेटा लापता हैं। गृहिणी के पति ने गत 10 तारीख को शांतिपुर थाने में अपनी पत्नी और बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। कथित तौर पर 24 तारीख की रात को एक अज्ञात व्यक्ति ने गृहिणी के पति को फोन किया और उसकी पत्नी और बेटे को वापस करने के लिए उससे 50 हजार रुपये की मांग की। घटना से परेशान गृहिणी के पति ने बुधवार को फिर शांतिपुर पुलिस से संपर्क किया।