
पलामू, 27 अगस्त । जिले में सांप के डसने के बाद परिजन मरीज के साथ जिन्दा सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गए। जिले के पिपराटाड़ थाना क्षेत्र के गांगो गांव के एक घर में बुधवार सुबह चौकी पर बैठी छह साल की बच्ची रागिनी कुमारी को जहरीले कोबरा सांप ने डस लिया। डसने के बाद सांप भाग रहा था, लेकिन परिजनों ने हिम्मत जुटाकर उसे पकड़ा और एक प्लास्टिक के डब्बे में बंद कर दिया। साथ ही बच्ची और सांप को लेकर इलाज के लिए एमएमसीएच पहुंच गए।
हॉस्पिटल में परिजनों ने चिकित्सकों को बताया कि इसी कोबरा सांप ने बच्ची को डसा है। डाॅक्टर ने बच्ची को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया और इलाज चल रहा है। फिलहाल बच्ची की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
परिजनों के मुताबिक डाक्टर को सांप इसलिए दिखाया गया, ताकि सांप को देखकर उसके जहर के बारे में चिकित्सक को पता चल जाए और वे उसके हिसाब से बच्ची का इलाज कर सकें।