
कृष्णनगर (नदिया), 07 जुलाई । जिले के कृष्णनगर में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। बर्धमान से कृष्णनगर की ओर जा रही एक यात्री बस अचानक अपना नियंत्रण खो बैठी और रोड स्टेशन इलाके के पास पलट गई। इस भीषण हादसे में बस में सवार करीब 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना के समय बस पूरी तरह यात्रियों से भरी हुई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तथा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को बस से बाहर निकालकर तत्काल पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस दुर्घटना के कारण सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात ठप हो गया। मौके पर पुलिस की एक बड़ी टीम पहुंचकर यातायात को सामान्य करने में जुट गई। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह अंदेशा जताया जा रहा है कि या तो बस के ब्रेक फेल हो गए थे या ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि कहीं बस में ओवरलोडिंग तो नहीं थी या तकनीकी खामी हादसे की वजह बनी।