
पश्चिमी सिंहभूम, 18 अक्टूबर । झारखंड पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान को पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने एक ओर जहां नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिया विस्फोट प्रकरण में दो सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने बताया कि जिला के विभिन्न इलाकों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के शीर्ष नक्सली नेता — मिसिर बेसरा, अनमोल, मौछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ते के साथ सक्रिय हैं और पुलिस-सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से कोल्हान-सारंडा क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील हैं।

एसपी ने बताया कि 16 अक्टूबर को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर 17 अक्टूबर को चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने जेटेया थाना क्षेत्र के बुरूबोरता इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान बम निरोधक दस्ते की मदद से एक इंसास राइफल, 198 जिंदा 5.56 मिमी गोलियां, 112 जिंदा 7.62 मिमी गोलियां, 134 जिंदा .303 गोलियां, विभिन्न मैगजीन, तार, बैग, नोटबुक और पुस्तकें सहित कई अन्य संदिग्ध सामग्रियां बरामद की गईं। सभी वस्तुएं विधिवत् जब्त कर ली गई हैं और मामले की जांच जारी है।
इसके अलावा, पुलिस ने छोटानागरा थाना क्षेत्र के रातामाटी में पुलिया को आईईडी लगाकर विस्फोट करने के मामले में दो नक्सलियों — अल्ब्रेट लोग्गा उर्फ रेंगी लोमगा और विकास लोमगा उर्फ रापा लोमगा उर्फ गवरी लोमगा उर्फ बालका लोमगा — को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 बोल्ट की बैटरियां (22 पीस) और लगभग 200 मीटर बिजली का तार बरामद किया गया है।
एसपी रेणु ने बताया कि 9 और 10 अक्टूबर की रात नक्सलियों ने रातामाटी क्षेत्र में पुलिया को उड़ा दिया था। इस संबंध में छोटानागरा थाना में कांड संख्या 21/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
उन्होंने नक्सल गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों से अपील की है कि वे झारखंड सरकार की प्रत्यर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और समाज की मुख्यधारा से जुड़ें।
अभियान में चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ की 26वीं बटालियन, कोबरा और झारखंड जगुआर की टीमें शामिल थीं। पुलिस ने बताया कि जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार जारी रहेगा और हर प्राप्त सूचना पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।






