![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/सुजय-भद्र-के-वॉयस-सैंपल-एकत्र.jpg)
कोलकाता, 11 फरवरी । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले के प्रमुख आरोपित सुजय कृष्ण भद्र के वॉयस सैंपल एकत्र करने में सफलता प्राप्त की। भद्र के विशेष अदालत में उपस्थित होने के बाद सीबीआई अधिकारियों ने उनके वॉयस सैंपल लिए।
इससे पहले, सीबीआई के तीन लगातार प्रयास भद्र की चिकित्सकीय आधार पर अदालत में अनुपस्थिति के कारण विफल रहे थे। पहला प्रयास 21 जनवरी को हुआ, जब भद्र अदालत में उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद, 28 जनवरी और फिर पांच फरवरी को भी भद्र की अनुपस्थिति के कारण वॉयस सैंपल एकत्र नहीं किए जा सके। आखिरकार, मंगलवार को भद्र की अदालत में उपस्थिति के बाद सीबीआई ने उनके वॉयस सैंपल एकत्र किए।
सूत्रों के अनुसार, इन वॉयस सैंपल्स को केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) भेजा जाएगा, जहां उनकी तुलना एक मोबाइल बातचीत की रिकॉर्डिंग से की जाएगी, जिसमें भद्र की आवाज सुनी गई थी। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मामले में भद्र को जमानत मिल चुकी है, लेकिन सीबीआई द्वारा उसी मामले में गिरफ्तारी के कारण वे जेल से बाहर नहीं आ सके हैं। इससे पहले, ईडी ने भी भद्र के वॉयस सैंपल एकत्र किए थे। ईडी द्वारा दर्ज मामले में कोलकाता की एक विशेष अदालत में इस महीने से सुनवाई प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें 29 व्यक्तियों और 24 कॉर्पोरेट संस्थाओं या ट्रस्टों सहित कुल 53 आरोपितों के नाम शामिल हैं।