
कोलकाता, 07 मई। पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम आज यानी सात मई को घोषित किये जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट https://wbchse.wb.gov.in/- पर जाकर देख सकेंगे। परिणाम आज दोपहर 2:00 बजे से वेबसाइटों / मोबाइल ऐप से देखे और डाउनलोड किए जा सकते हैं। जबकि मार्कशीट और सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी आठ मई यानी गुरुवार की सुबह 10 बजे पूरे पश्चिम बंगाल में 55 वितरण केंद्रों से संबंधित संस्थानों में वितरित किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इस साल उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र के परिणाम परीक्षा समाप्ति के मात्र 50 दिन बाद जारी किये जा रहे हैं। उच्च माध्यमिक परीक्षा तीन मार्च को शुरू हुई और 18 मार्च को समाप्त हुई।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल करीब सात लाख 90 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया था, जबकि इस बार लगभग पांच लाख दस हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा देने के लिए आवेदन किया। कई विद्यार्थी पंजीकरण के बावजूद परीक्षा में नहीं बैठे।