कोलकाता, 23 अप्रैल। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुए सांप्रदायिक दंगों में कुल 109 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। यह जानकारी बुधवार को राज्य सरकार द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के आधार पर दी गई। यह रिपोर्ट राज्य सचिवालय नवान्न में मुख्य सचिव मनोज पंत को सौंपी गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुर्शिदाबाद ज़िला प्रशासन ने धूलियन, शमशेरगंज और सूती क्षेत्रों में हुए दंगों के बाद सर्वेक्षण किया, जिसमें यह सामने आया कि कुल 109 मकानों को नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि हिंसा प्रभावित सभी मकानों का पुनर्निर्माण राज्य सरकार की ‘बांग्लार बाड़ी’ योजना के तहत किया जाएगा।

दंगों में दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को हुए नुकसान के संबंध में पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया कि पंचायत विभाग के प्रधान सचिव और ज़िला प्रशासन को संयुक्त आकलन करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही मुर्शिदाबाद के अपर ज़िलाधिकारी को विस्थापित परिवारों के पुनर्वास और उनके घरों के पुनर्निर्माण की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

8 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच वक्फ अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान भड़की हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई थी, जिनमें एक व्यक्ति और उसका बेटा भी शामिल थे। हिंसा के संबंध में अब तक 274 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।