mamta

कोलकाता, 17 नवम्बर । पश्चिम बंगाल ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। राज्य में टेलिमेडिसिन सेवा की जबरदस्त सफलता ने स्वास्थ्य व्यवस्था को नई ऊंचाई दी है। इसी उपलब्धि को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि टेलिमेडिसिन सेवा अब तक सात करोड़ लोगों को लाभ पहुंचा चुकी है और आने वाले समय में इस सेवा को और अधिक व्यापक बनाकर ज्यादा से ज्यादा नागरिकों तक पहुंचाई जाएगी।

दरअसल, टेलिमेडिसिन सेवा की शुरुआत वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान हुई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर यह व्यवस्था लागू की गई थी, ताकि लॉकडाउन के समय ग्रामीण इलाकों में भी बिना रुकावट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

इस प्रणाली के तहत रोगी वीडियो कॉल के माध्यम से डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त करते हैं और डॉक्टर द्वारा भेजे गए परामर्श पत्र (प्रिस्क्रिप्शन) के आधार पर मरीजों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

कोरोना काल में लाखों लोगों ने इस सेवा से समय पर उपचार प्राप्त कर स्वस्थ जीवन पाया। आज यही सेवा राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था का एक मजबूत स्तंभ बन चुकी है और बड़ी उपलब्धि के रूप में स्थापित हो गई है।———-