हावड़ा 7 जनवरी । राष्ट्रीय कवि सगम पश्चिम बंगाल की हावड़ा जिला इकाई ने अपने प्रांतीय अध्यक्ष डॉ० गिरिधर राय के मार्गदर्शन में, अंग्रेजी नव वर्ष का स्वागत हिंदी में बिलकुल नए अंदाज में किया।
नव वर्ष के उपलक्ष्य में विजय ईस्सर के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि संगम कर्नाटक प्रांत के वरिष्ठ कवि तथा साहित्यकार नंद बिहारी सारस्वत ‘ स्वदेशी ‘ ने की। हिमाद्रि मिश्रा ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात अंगवस्त्र और माला पहनाकर अतिथि महोदय का सम्मानित किया गया । लगभग सभी रचनाकारों ने नववर्ष पर अपनी प्रतिनिधि रचनाएं प्रस्तुत की। रचनाकारों में प्रमुख थीं- रंजना झा , भारती मिश्रा , विजय इस्सर, नीलम झा, हिमाद्रि मिश्रा और नंद बिहारी स्वदेशी जी (कर्नाटक)। श्रोताओं के मध्य ब्रह्म शर्मा , किरण , राजकुमार जी आदि अंत तक जमें रहे । धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संचालिका नीलम झा ने किया