साप्ताहिक, शेयर, गिरावट , शेयर बाजारनई दिल्ली, 9 मार्च । लगातार 3 सप्ताह तक गिरावट का सामना करने के बाद 7 मार्च को खत्म हुए सप्ताह के दौरान घरेलू शेयर बाजार साप्ताहिक आधार पर बढ़त हासिल करके बंद होने में सफल रहा। सोमवार से शुक्रवार तक यानी 3 से 7 मार्च तक के कारोबार के बाद बीएसई का सेंसेक्स 1,134.48 अंक यानी 1.54 प्रतिशत बढ़ कर 74,332.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने 427.80 अंक यानी 1.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,552.50 अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह के कारोबार का अंत किया। घरेलू बाजार की ये बढ़त इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले सप्ताह अमेरिका में टैरिफ वॉर और ट्रेड पॉलिसी को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण ग्लोबल मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा।

शुक्रवार 7 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 8.6 प्रतिशत उछल गया। इसी तरह निफ्टी के मीडिया इंडेक्स में 7.3 प्रतिशत और निफ्टी के एनर्जी इंडेक्स में 6 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी के ऑयल एंड गैस इंडेक्स 5.3 प्रतिशत तथा पीएसयू बैंक इंडेक्स 5 प्रतिशत की साप्ताहिक मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे।

इस सप्ताह बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 14 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन सोमवार से शुक्रवार तक के कारोबार के बाद बढ़ कर 398.24 लाख करोड़ रुपए (अस्थाई) हो गया। जबकि इसके पहले के सप्ताह इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 384.28 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद निवेशकों को करीब 13.96 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद बीएसई का लार्ज कैप इंडेक्स 2.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल वेदांता, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, आरईसी, वरुण बेवरेजेज, सीमेंस और टाटा स्टील के शेयरों में 10 से लेकर 15 प्रतिशत तक की मजबूती दर्ज की गई।

इसी तरह बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 3.32 प्रतिशत की साप्ताहिक मजबूती दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स, कैस्ट्रोल इंडिया, जी इंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, सीजी पावर, जिंदल स्टेनलेस, बायोकॉन, इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस और सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 10 से 13 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में दर्ज की गई। ये इंडेक्स 6.02 प्रतिशत उछल कर बंद होने में सफल रहा। इस इंडेक्स में शामिल कॉफी डे एंटरप्राइजेज, भारत वायर रोप्स, मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया), त्रिवेणी टरबाइन, वाडीलाल इंडस्टरीज, संदूर मैंगनीज, अलीवस लाइफ साइंसेज, अनुपम रसायन इंडिया, हिम्मतसिंगका सेडे, विंडलॉस बायोटेक, पीटीसी इंडस्ट्रीज, ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, एनएसीएल इंडस्ट्रीज, और जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 20 से 40 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, जिंदल वर्ल्डवाइड, जेनसोल इंजीनियरिंग और सूरतवाला बिजनेस ग्रुप के शेयरों में 22 से लेकर 40 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।