देहरादून, 20 फरवरी। उत्तराखंड में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम समेत बदरीनाथ और केदारनाथ में हल्की बर्फबारी हो रही है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के सभी 13 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है। वहीं, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बादल छाए रहेंगे, जबकि अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर में भी हल्की बारिश हो सकती है।