लखनऊ, 30 मार्च । राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की ओर से आयोजित गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम अखंड भारत के संकल्प के साथ चल रहे हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में तिरंगा लहराते देखना चाहते हैं। विदेशी ताकतें भारत को ऊंचाइयों पर नहीं देखना चाहती हैं, वो हमें रोकना चाहती हैंं। फिर भी आत्मनिर्भर भारत के कदम ने ऐसा किया है कि आज हम अपने देश को आवश्यक वस्तुएं देने के साथ ही दूसरे देशों को भी वस्तुएं भेज रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि विपक्ष उन्हें प्रोत्साहित करता है, जिसे सजा देनी चाहिए। फिर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रहा है। 140 करोड़ नागरिक एक सैनिक के रूप में रहें, देश प्रदेश में उत्पात करने वाले के विरुद्ध सतर्क रहने की जरूरत है। उत्पाती लोगों के विरुद्ध सूचना देने की आवश्कता है। देश के नागरिक के रूप में आज हमें संकल्प लेना है। आगे भी 30 मार्च को ही हम गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार देंगे।

उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के अवसर पर यह कहना चाहता हूं, राष्ट्रीय एकता के कारण ही महाकुम्भ में कोई दुखद घटना नहीं हो सकी। क्योंकि साधु, संत, श्रद्धालु सभी एक थे। अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बन चुका है, वो मंदिर राष्ट्र का मंदिर है। अयोध्या मंदिर के लिए एक एक व्यक्ति ने अंशदान दिया है। आज भारत का निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। अमेरिका जो सबसे शक्तिशाली है, उसका प्रधानमंत्री कह रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जैसा मेरा दूसरा कोई दोस्त नहीं है। यह भारत का बढ़ता प्रभाव है।