
कोलकाता, 20 अगस्त। कोलकाता मेट्रो के भूतल टनल में पानी घुसने से सेवा एक बार फिर बाधित हुई है। बुधवार सुबह 11:20 बजे नेताजी भवन और जतिन दास पार्क स्टेशन के बीच टनल में अचानक से पानी भर गया, जिसके कारण ऑफिस टाइम में करीब एक घंटे तक आंशिक रूप से सेवाएं ठप रहीं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
टनल में पानी घुसते ही तुरंत मेट्रो सेवा रोक दी गई। इस दौरान स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ तेजी से बढ़ गई। इंजीनियरिंग टीम को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने पंपिंग मशीन लगाकर पानी निकाला। धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई और सेवा बहाल की गई।
टनल में पानी भरने के कारण नेताजी भवन से जतिन दास पार्क के बीच मेट्रो सेवा रोकनी पड़ी।
शहीद खुदीराम से उत्तम कुमार तक अप और डाउन दोनों ही लाइन पर आंशिक रूप से सेवा जारी रही लेकिन मैदान से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो सेवा सामान्य रही।
गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले भी इसी जगह टनल में पानी घुसने से सेवा प्रभावित हुई थी। इस प्रकार की घटना लगातार होने से यात्री नाराज हैं। उनका कहना है कि हर बार उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा है।
मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि पानी घुसने की वजह फिलहाल साफ नहीं है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।