हावड़ा, 23 मार्च । हावड़ा जिले में फिलहाल जल संकट बरपा हुआ है। इसका लाभ जल आपूर्तिकर्ता जमकर उठा रहे हैं।  सूत्रों के अनुसार, हावड़ा शहर के कुछ हिस्सों में पेय जल की कालाबाजारी बढ़ गई है। इस संकट की घड़ी में 20 लीटर पानी के जार 300 रुपए में बेचे जा रहे हैं। स्थानीय तृणमूल विधायक ने इस बात को  स्वीकार करते हुए  प्रशासन से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बेलगछिया भगाड़ के पास पाइप फटने के कारण उत्तर हावड़ा जिले के एक बड़े क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। इसकी वजह से शहर के करीब 20 वार्डों में शनिवार रात तक पानी नहीं पहुंचा। रविवार को भी हावड़ा में कई स्थानों पर जलापूर्ति बाधित रही। इस संकट में पानी की मांग को देखते हुए जल आपूर्तिकर्ताओं ने  पानी के दाम बढ़ा दिए हैं।  लोग पीने के पानी के लिए बैरल और बोतलें लेकर आरओ संयंत्रों पर लाइन में खड़े हैं।

स्थानीय तृणमूल विधायक ने कहा, “हमने सुना है कि इलाके में तीन या चार संयंत्र ऐसा कर रहे हैं। मैं इसे कभी बर्दाश्त नहीं करूंगा। 20 लीटर पानी 300 रुपए में बेचा जा रहा है और  दो मंजिल से ऊपर लेजाने पर 10 रुपए अतिरिक्त लिए जा हैं। मैं पुलिस से निर्धारित पैसा से ज्यादा लेने के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करूंगा।

इस बीच हावड़ा नगर निगम ने घोषणा की है कि जल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों में सोमवार तक पानी उपलब्ध हो जाएगा।