मेक्सिको सिटी, 2 जून। मेक्सिको में रविवार को राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है। जिसमें लोकप्रिय राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (एएमएलओ) के उत्तराधिकारी का चुनाव करने के लिए मतदान होगा।
उम्मीदवारों की बड़ी संख्या के बीच यहूदी महिला दावेदार क्लाउडिया शीनबाम, विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार जोचिटल गैल्वेज, जॉर्ज अल्वारेज मेनेज प्रमुख दावेदारों में हैं। खास बात यह है कि पहली बार किसी महिला उम्मीदवार के राष्ट्रपति बनने की प्रबल संभावना है।
महिलाओं को 70 साल पहले मताधिकार मिला लेकिन सत्ता के शीर्ष पर महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी अबतक नहीं हो पाई है। पुरुष वादी राजनीति करने वाली संस्थागत क्रांतिकारी पार्टी (पीआरआई) की साल 2000 तक गहरी पकड़ रही। इसके बाद से चार अन्य पुरुष राष्ट्रपति बने। लेकिन इसबार दो प्रमुख महिला उम्मीदवारों के उभर कर सामने आने से मेक्सिको की राजनीतिक तस्वीर बदल सकती है।