
कोलकाता, 05 अगस्त ।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा क्षेत्रों की वर्ष 2002 की विशेष गहन पुनरीक्षण में (एसआईआर) मतदाता सूचियों को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राज्य के चार विधानसभा क्षेत्रों की सूची रिकॉर्ड से गायब पाई गई है, जिनमें बीरभूम जिले के मुराराई, रामपुरहाट और रेजीनगर के साथ दक्षिण 24 परगना का कुलपी शामिल है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ये सूचियां 23 साल पहले की हैं और इन्हें संरक्षित रखा जाना चाहिए था। यदि खोजबीन के बावजूद सूचियां नहीं मिलती हैं, तो विकल्प के तौर पर वर्ष 2003 की प्रारंभिक सूची जारी की जाएगी।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने संबंधित जिलों के जिला मजिस्ट्रेटों को जल्द से जल्द इन सूचियों का पता लगाने का निर्देश दिया है। एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इस मामले में विस्तृत जांच शुरू की गई है।
गौरतलब है कि बंगाल में पिछली एसआईआर 2002 में हुई थी। चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया की शुरुआत बिहार से की थी और बाद में अन्य राज्यों में भी इसे लागू करने का निर्णय लिया। पश्चिम बंगाल में अब तक 11 जिलों के 100 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों की सूचियां जारी हो चुकी हैं, जबकि बाकी जिलों की सूची इस सप्ताह के भीतर प्रकाशित होने की संभावना है।