
देहरादून, 10 अगस्त । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एक बार फिर सेवा के मोर्चे पर जुट गए हैं। दैवीय आपदापीड़ितों की सहायतार्थ राहत सामग्री के वितरण का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति के बैनर तले स्वयंसेवक गांव गांव जाकर वहां हुई जान-माल की हानि का जायजा ले रहे हैं, एक रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं और साथ ही साथ जरूरतमंदों को भोजन सामग्री आदि के पैकेट भी वितरित कर रहे हैं। समिति के मनेरी स्थित मुख्यालय में केन्द्रीय सहायता केन्द्र, चिकित्सालय और आश्रय स्थान बनाया गया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने संगठन की योजना देश भर के स्वयंसेवकों से सहायतार्थ अपील भी की है। इसमें कहा गया है कि धराली में आई भीषण आपदा में स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को जान-माल की भारी हानि उठानी पड़ी है। इसके साथ ही पर्वतीय गांवों में भी रहने वाले ग्रामीणों को भारी संकटों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरकाशी के धराली के साथ ही पौड़ी जिले के सैंजी, रेदुल और कलगडी गांवों को भारी क्षति पहुंची है। संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने बताया कि पौड़ी गढ़वाल के सैंजी, रेदुल, कलगडी ग्राम में आपदा में राहत कार्य में सहयोग जारी है। उन्होंने बताया कि संघ की उत्तरकाशी इकाई ने प्रथम चरण में एक टीम का गठन किया है। टीम में विभाग संघचालक गुलाब सिंह नेगी, प्रभारी छात्रावास चतर सिंह चौहान, जिला प्रचार प्रमुख अनूप भंडारी, अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता हरेंद्र व विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रमुख डॉ जगदीश चौहान शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि सन् 1991 में आए भूकंप के बाद तत्कालीन प्रांत कार्यवाह डॉ. नित्यानंद जी की प्रेरणा से उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति का गठन किया गया था। उस समय भी भूकम्प पीड़ितों की सहायता और पुर्नवास में इस संस्था ने अग्रणी और उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। एक बार फिर 5 अगस्त को उत्तरकाशी के धराली में खीर गंगा में प्राकृतिक आपदा से धराली में बड़े पैमाने पर नुकसान के बाद सहायता समिति गांव-गांव घर जाकर लोगों से संपर्क कर रही है और प्रभावित परिवारों की जानकारियां जुटा रही है। मात्र यही नहीं बल्कि आपदा पीड़ितों तक राशन किट समेत अन्य आवश्वयक वस्तुएं भी पहुंचा रही है। स्वयंसेवक बड़े स्तर पर जनसंपर्क अभियान भी चला रहे हैं और पीड़ित परिवारों की जानकारियां जुटा कर उन तक पहुंच रहे हैं। संघ की टोली ने आपदा पीड़ितों को यह भी विश्वास दिलाया है कि इस दुखद घड़ी में संघ उनके साथ खड़ा है। आपदा प्रभावित पौड़ी गढ़वाल के पहाड़ी पर स्थित सैंजी ग्राम पहुंचकर स्वयंसेवकों ने आपदा प्रभावितों को दो हफ्ते का राशन किट का वितरित किया।
संघ ने मदद के लिए जारी की अपील राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने स्तर से भी लोगों से सहयोग लेकर आपदा प्रभावितों की मदद के लिए अपील की है। प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल बताया कि जारी की गई अपील में आपदा प्रभावितों की मदद के लिए बैंक अकाउंट नंबर जारी किया गया है। उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति के नाम से संघ पूर्व में भी ऐसी सहायता लेकर आपदा प्रभावितों की मदद करता आया है।
देशवासी धराली व अन्य पर्वतीय आपदा के पीड़ितों के सहायतार्थ इस बैंक अकाउंट में आर्थिक सहायता भेज सकते हैं-
उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति
खाता संख्या- 31156574681 (आईएफएससी- SBIN000630)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मुख्य शाखा कांन्वेंट रोड़,
देहरादून (संपर्क- 01352-2663962)