कोलकाता, 23 जून । भारत के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में जनजातियों की सनातन संस्कृति के संरक्षण और विकास हेतु लगातार काम करने वाली सामाजिक संस्था शांति काली मिशन को इस साल का विवेकानंद सेवा सम्मान दिया जाएगा।

बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय की ओर से 38 वां विवेकानंद सेवा सम्मान प्रदान करने के लिए  हेतु आगामी 30 जून को कोलकाता के रवीन्द्र मंच में समारोह आयोजित किया जाएगा है। यहां त्रिपुरा की संस्था शांति काली मिशन को राज्य में जनजातिय समुदायों के बीच सनातन संस्कृति के संरक्षण और उससे जनजातियों को लगातार जोड़कर रखने के प्रयासों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

पुस्तकालय की ओर से जारी एक बयान में रविवार को बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर पीएन मिश्रा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि मौलाना अबुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ़ एशियन स्टडीज के निदेशक और प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक डॉक्टर स्वरूप प्रसाद घोष प्रधान वक्ता होंगे।

कार्यक्रम में कोलकाता और देश विदेश से कई अन्य गण्यमान्य हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि कोलकाता स्थित सामाजिक साहित्यिक संस्था श्री बड़ा बाजार कुमारसभा पुस्तकालय की ओर से हर वर्ष समाज के उपेक्षित एवं जरूरतमंदों के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति अथवा संस्थान को विवेकानंद सेवा सम्मान से नवाजा जाता है। सम्मान के तहत एक लाख रुपए की राशि एवं मान पत्र प्रदान किया जाता है।