
पूर्वी सिंहभूम, 16 अगस्त। परसुडीह थाना क्षेत्र के नामोटोला में हुए सनसनीखेज हत्या और खुदकुशी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने महज 24 घंटे में मुख्य आरोपी विवेक पांडेय उर्फ लड्डू पांडेय को धर दबोचा। आरोपी को बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 6 स्थित लोहा सिंह बागान से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जांच में सामने आए तथ्यों ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है। विवेक विवाहित और दो बच्चों का पिता है। उस पर कई महिलाओं से अवैध संबंध रखने, ब्लैकमेलिंग और जबरन संबंध बनाने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने उसके मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो, तस्वीरें और वित्तीय लेन-देन से जुड़े सबूत भी बरामद किए हैं। उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतका शिल्पी मुखर्जी और विवेक पांडेय दोनों पोटका स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे और बीते दो वर्षों से उनके बीच अवैध संबंध थे। घटना की रात (बुधवार) शिल्पी वीडियो कॉल पर विवेक से आपत्तिजनक बातचीत कर रही थी, तभी उसका पति अचानक घर लौट आया। पत्नी और विवेक की हरकतें देखकर पति बेकाबू हो गया और उसने शिल्पी को पूरे फ्लैट में बेरहमी से पीटने के बाद धारदार चाकू से सिर और गले पर वार कर दिया। इसके बाद ओखली से कई प्रहार किए, जिससे शिल्पी की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी पति ने पूरी घटना व्हाट्सऐप स्टेटस पर डाल दी और फिर सुंदरनगर के कुदादा रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अब विवेक पांडेय के अन्य अवैध संबंधों और ब्लैकमेलिंग के मामलों की भी जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि उसके जाल में और कितनी महिलाएं फंसी हुई थीं।