कोलकाता, 06 फ़रवरी । कोलकाता के गार्डनरीच इलाके में सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसके बाद स्थिति को काबू करने गए एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और एक महिला सिविक वॉलेंटियर घायल हो गए। बुधवार रात हुई इस घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गार्डनरीच के पहाड़पुर में एक क्लब ने सरस्वती पूजा का आयोजन किया था, जिसका विसर्जन बुधवार रात निर्धारित था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मतभेद चरम पर पहुंच गए, जिसके बाद गार्डनरीच थाने के एक सब-इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। आरोप है कि इस दौरान क्लब के सदस्यों ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों को बुरी तरह पीटा।

अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद ही स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सका। आदित्य पासवान और सैकत माइति को इस हमले में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष सरस्वती पूजा के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों से अशांति की खबरें आई हैं, जिसमें कुछ स्थानों पर पूजा में बाधा डालने के आरोप लगे हैं, और कई जगहों पर पूजा को लेकर झगड़े देखने को मिले हैं। इससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।