
हुगली, 11 अप्रैल । हुगली जिले के चांपदानी में शुक्रवार को दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार रामनवमी के जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने एक सम्प्रदाय के धर्मस्थल के सामने आपत्तिजनक बाते कहीं थी। उसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को थाने के पास जीटी रोड पर विरोध प्रदर्श शुरू किया। इसी दौरान हिंसा भड़क गईं। दोनों पक्षों की ओर से बीएम रोड इलाके कई दुकानों में तोड़फोड़ की सूचना है। इलाके में काफी तनाव है। पुलिस परिस्थिति संभालने की कोशिश में है। खबर लिखे जाने तक से इस मामले पर पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।