vintage

उदयपुर, 14 अगस्त। शहरवासियों को पहली बार दुर्लभ एवं अद्भुत आभूषण संग्रह देखने का अवसर देने वाली “विंटेज ज्वेलरी एग्ज़ीबिशन” का भव्य उद्घाटन गुरुवार प्रातः 10 बजे जी.एफ. 26, भट्ट जी की बाड़ी स्थित प्रदर्शनी स्थल पर हुआ। यह प्रदर्शनी 19 अगस्त तक प्रतिदिन आगंतुकों के लिए खुली रहेगी।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुर विधायक तारा चन्द जैन एवं राजसमंद विधायक दीप्ति महेश्वरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महावीर जैन परिषद के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, श्री सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, निदेशक एन.आई.सी.सी. स्वीटी छाबड़ा, सचिव फ़ील्ड क्लब उमेश मनवानी, होटल एसोसिएशन से कमल भंडारी, ओसवाल समाज से दिलिप सुराना, अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा सी.वी. चुंडवात सा, नीतुल एवं अतुल चंदालिया, लादुलाल मेड़तवाल सहित शहर व आसपास के अनेक गणमान्य अतिथि, उद्योग जगत के प्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद रहे।

प्रदर्शनी की विशेषताएं
यह आयोजन प्रतीक ज्वेलर्स – एक्स्ट्राऑर्डिनेर ज्वेल्स ऑफ उदयपुर द्वारा किया जा रहा है। इसमें विंटेज ज्वेलरी, मॉर्गनाइट एवं एक्वामरीन ज्वेलरी, मल्टी-कलर सफायर, एमरल्ड एवं रूबी सेट्स, मॉडर्न पोल्की, जड़ाऊ ब्राइडल ज्वेलरी और टैंज़नाइट कलेक्शन जैसी अनूठी श्रेणियां प्रदर्शित की गई हैं। यहां चांदबाली, झुमके, रत्नजड़ित अंगूठियां, हार, ब्राइडल सेट्स, आधुनिक दैनिक उपयोग के आभूषण, ब्रेसलेट, चूड़ियां और चेन सेट्स—सब कुछ एक ही छत के नीचे उपलब्ध है।

डायरेक्टर नरेंद्र सिंघवी ने बताया कि यह प्रदर्शनी आभूषण प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है, जिसमें कला, परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम देखने को मिलता है।

मुख्य अतिथियों के विचार
विधायक तारा चन्द जैन ने कहा, “उदयपुर न केवल पर्यटन और संस्कृति, बल्कि कला और ज्वेलरी के लिए भी प्रसिद्ध है। इस तरह की प्रदर्शनी शहरवासियों को विश्वस्तरीय आभूषण और डिज़ाइन से जोड़ती है।”

विधायक दीप्ति महेश्वरी ने कहा, “यह ज्वैलरी प्रदर्शनी परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम है। यहां प्रदर्शित आभूषण केवल सजावट के लिए नहीं, बल्कि पीढ़ियों तक संजोकर रखने योग्य धरोहर हैं।”