
पूर्वी सिंहभूम, 7 मई । पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पोटका प्रखंड अंतर्गत धिरोल पंचायत के कुम्हार चौक में जलजमाव की समस्या को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। लगभग 150 से अधिक परिवारों पर इसका सीधा असर पड़ा है। गांव की गलियों और घरों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
गांव की 70 वर्षीय नेत्रहीन वृद्धा लख्खी प्रिया की हालत बेहद दयनीय है। वे अकेले घर में रहती हैं और जलजमाव के कारण घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। उन्होंने बताया कि अब शरीर में इतनी ताकत नहीं कि रोज गंदे पानी से होकर गुजर सकें। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इंजीनियर और ठेकेदार की लापरवाही से यह स्थिति बनी है। धिरोल गांव में एक फीट ऊंची सड़क का निर्माण कर दिया गया, जिससे दूसरी सड़क नीचे रह गई और बारिश का पानी वहीं जमा हो जाता है।
कांग्रेस जिला सचिव जयराम हांसदा, सीमांतो भकत, सेनापति भकत, पायल भगत ने बताया कि गंदे पानी से बदबू और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। गांव में डायरिया, मलेरिया और त्वचा रोग फैलने लगे हैं। ग्रामीणों ने जल्द समाधान की मांग की है।