जगदलपुर, 22 नवम्बर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बुधवार सुबह माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर बम की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ग्रामीण को जवानों ने बेहतर इलाज के लिए आंध्रप्रदेश के अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार आंध्रप्रदेश सीमा से लगे धरमाराम गांव निवासी चन्द्रैया सुबह चिंतावागु नदी में मछली पकड़ने गया था, वापसी के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम के चपेट में आने से उसके दाहिने पैर में गंभीर चोटें आयीं। 204 वाहिनी कोबरा बटालियन के जवानों ने ग्रामीण को बेहतर इलाज के लिए आंध्रप्रदेश के अस्पताल में भेजा गया।
इधर दंतेवाड़ा इलाके में छत्तीसगढ़ औद्योगिक केन्द्रीय बल के जवानों ने बैलाडीला स्थित लोहा गांव स्थित 11 बी खदान में नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग लगाई थी, जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया।