
दक्षिण दिनाजपुर, 7 जुलाई । हावड़ा कॉलेज में रैगिंग की घटना के बाद अब दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट कॉलेज को लेकर छात्र राजनीति फिर से विवादों में आ गई है। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में तृणमूल छात्र परिषद के कई नेता-कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में शराब की बोतलें हाथ में लेकर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्थान समाचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इस वीडियो में जिन लोगों की पहचान हुई है, उनमें से एक प्रमुख नाम है सुरोज साहा, जो वर्तमान में बालुरघाट शहर तृणमूल छात्र परिषद के संयोजक हैं और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता माने जाते हैं।
वीडियो के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मुद्दे को लेकर आक्रामक रुख अपनाया है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शुभ चक्रवर्ती ने कहा:- “सुरोज साहा अब भले ही पूर्व छात्र हैं, लेकिन उनका कॉलेज में लगातार आना-जाना बना रहता है। सिर्फ बालुरघाट कॉलेज ही नहीं, पूरे जिले के कॉलेजों में टीएमसीपी आनंद-उल्लास का अड्डा बन चुकी है। ना कोई अनुशासन है, ना ही कोई नियम। यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार का मॉडल बन गया है।”
इस घटना को लेकर कॉलेज के छात्रों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। कई सामान्य छात्र-छात्राओं ने इस तरह की गतिविधियों पर आपत्ति जताई है और कहा है कि इससे कॉलेज का शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा है। वहीं, अभिभावकों ने भी चिंता जताई है कि ऐसे मामलों का बच्चों के मानसिक और शैक्षिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
हालांकि, वायरल वीडियो की सत्यता को नकारते हुए तृणमूल छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष अमरनाथ घोष ने कहा, “यह वीडियो जानबूझकर फैलाया गया है ताकि तृणमूल छात्र परिषद की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। लेकिन यदि यह वीडियो सही पाया जाता है और इसमें हमारे संगठन का कोई व्यक्ति शामिल है, तो पार्टी उचित कार्रवाई करेगी।”
खबर लिखे जाने तक बालुरघाट कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था। हालांकि, कॉलेज के अंदर से आंतरिक जांच की मांग जरूर उठी थी।
–