
बर्धमान, 26 अगस्त । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बर्धमान दौरे से ठीक पहले पत्रकारों के साथ कथित दुर्व्यवहार के आरोप में बर्धमान जिले के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) देवाशीष कुमार दे को निलंबित कर पुलिस लाइन में क्लोज कर दिया गया। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर की गई है, हालांकि वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल बर्धमान म्यूनिसिपल स्कूल मैदान में अंतिम तैयारियों का जायजा लेने जिला शासक आयेशा रानी ए., पुलिस अधीक्षक सायक दास और अन्य अधिकारी पहुंचे थे। इस दौरान समाचार कवरेज के लिए पत्रकार भी वहां मौजूद थे। वायरल वीडियो में एएसआई देवाशीष कुमार दे को एक फोटो पत्रकार को हाथ खींचकर बाहर निकालते देखा गया।
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया और पत्रकार संगठनों में निंदा शुरू हो गई। इसके बाद मंगलवार सुबह, मुख्यमंत्री की यात्रा से ठीक पहले विवाद टालने के लिए जिला पुलिस ने एएसआई को निलंबित करने का निर्णय लिया। इस बाबत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सदर) अर्क बंधोपाध्याय ने पुष्टि की।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो राज्य की गृहमंत्री भी हैं, समय-समय पर पुलिस कर्मियों को जनता और मीडिया से सहयोगी व्यवहार करने की हिदायत देती रही हैं। बावजूद इसके, पत्रकारों के साथ कथित अभद्र व्यवहार की घटना सामने आने पर जिला पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई की।