भोपाल, 19 अक्टूबर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित एक डॉग्स ट्रेनिंग सेंटर के गेट में एक श्वान को फांसी के फंदे पर लटकाकर मारने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया आ रही हैं। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना 9 अक्टूबर की है और 12 अक्टूबर को श्वान के मालिक निखिल जायसवाल ने इस मामले की शिकायत दर्ज करायी है। उधर इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसमें आरोपियों को श्वान को डॉग्स ट्रेनिंग सेंटर के गेट पर फांसी के फंदे पर लटकाकर मारते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने इस मामले में डॉग्स सेंटर के तीन कर्मचारियों तरुण दास, रवि और नेहा तिवारी को  गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में तीनों के खिलाफ औपचारिक कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।

इस घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और घटना का वीडियो भी पोस्ट किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि एक वफादार कहे जाने वाले ‘कुत्ते’ को किस निर्दयता के साथ फांसी लगाकर मार डाला गया, यह भी देखिए। हमारी संवेदनाएं कहां लुप्त हो गई हैं।

प्रदेश भाजपा के मीडिया विभाग के पूर्व प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने एक्स पर पोस्ट किया कि घर में बच्चे की तरह रहने वाले पालतू कुत्ते को निर्दयता के साथ फांसी देने का आज जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। वह अत्यंत दर्दनाक, क्रूर और अमानुषित है। उसे देखना भी स्तब्ध कर देने वाला है, इसलिए वे उसे वीडियो को पोस्ट करने का साहस नहीं जुटा पा रहा। पुलिस को इस तालिबानी किस्म के अपराधी की पहचान करके गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि यह सिर्फ जानवर को फांसी देने का मामला नहीं है, यह समाज में एक वीभत्स वातावरण बनाने का विषय भी है।